05/01/2021
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 04व 05जनवरी, 2021 को लोक लेखा, प्राक्कलन, लोक उपक्रम तथा कल्याण समितियों की बैठकें आयोजित की गई। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिए गये निर्णयों का विवरण इस प्रकार है:-
लोक लेखा समिति की बैठकें माननीय कार्यकारी सभापाति श्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वश्री बिक्रम सिंह जरयाल, अनिरूद्ध सिंह, सुन्दर सिंह ठाकुर, राकेश जम्वाल, जीत राम कटवाल, व श्री सभाष ठाकुर माननीय सदस्यों ने भाग लिया। इन बैठकों में समिति ने ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित प्राप्त विभागीय उत्तरों पर विचार-विर्मश किया।
प्राक्कलन समिति की बैठकें माननीय सभापति श्री रमेश चन्द ध्वाला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वश्री नरेन्द्र ठाकुर, राकेश सिंघा, जिया लाल, अरूण कुमार, व श्री सुरेन्द्र शौरी माननीय सदस्यों ने भाग लिया। समिति ने दिनांक 04 व 05.01.2021को प्राक्कलन समिति के 35वें कार्रवाई प्रतिवेदन (बाहरवीं विधान सभा) (2017-18) पर अग्रिम कार्यवाही पर प्राप्त विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया।
लोक उपक्रम समिति की बैठकें माननीय सभापति कर्नल इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वश्री राम लाल ठाकुर, सुखविन्द्र सिंह सुक्खु, पवन कुमार काजल, लखविन्द्र सिंह राणा, व श्री राजेश ठाकुर माननीय सदस्यों ने भाग लिया। । इन बैठकों के दौरान समिति ने लोक उपक्रम समिति के 77वें व 79वें कार्रवाई प्रतिवेदन (बाहरवीं विधान सभा) (वर्ष 2017-18) जोकि हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम समिति से सम्बन्धित हैं, में निहित सिफारिशों पर प्राप्त विभागीय उत्तरों की समिति द्वारा संवीक्षा की गई।
जबकि कल्याण समिति की बैठकें माननीय सभापति श्री बलबीर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री डॉ0 (कर्नल) धनी राम शांडिल, विनय कुमार, किशोरी लाल, मोहन लाल ब्राक्टा, श्रीमती रीता देवी, श्रीमती कमलेश कुमारी व श्रीमती रीना कश्यप माननीय सदस्यों ने भाग लिया। समिति ने इन बैठकों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम द्वारा प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं की संवीक्षा से सम्बन्धित प्राप्त विभागीय उत्तरों का अवलोकन उपरान्त इसमें कुछ सिफारिशें/टिप्पणीयां करके मूल प्रतिवेदन बनाने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त सचिव (सहकारिता), को सहकारी सभाओं में पदों की भर्ती में भी सरकार द्वारा SC/ST व अन्य श्रेणियों के आरक्षण बारे जारी रोस्टर को लागू करने बारे पत्र भेजने हेतु माननीय सभापति महोदय ने प्राधिकृत किया।
(हरदयाल भारद्वाज),
उप-निदेशक,
लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल,
हि0प्र0 विधान सभा ।