विधान सभा सचिवालय में प्राक्कलन समिति की बैठकें आयोजित।
19/11/2019
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 18 व 19 नवम्बर, 2019 को प्राक्कलन समिति की बैठकों का आयोजन किया गया। प्राक्कलन समिति की बैठके श्री रमेश चन्द ध्वाला, माननीय सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वश्री जगत सिंह नेगी, विनोद कुमार, नरेन्द्र ठाकुर, जिया लाल, आशीष बुटेल, सुरेन्द्र शौरी व श्री प्रकाश राणा माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
इन बैठकों समिति ने शहरी विकास व नगर एवं ग्राम योजना विभाग से प्राप्त उत्तरों का अवलोकन किया। अवलोकनोपरान्त समिति ने शहरी विकास विभाग द्वारा धर्मशाला में निर्मित यूनिटस् का दिसम्बर माह में निरीक्षण करने का निर्णय लिया एवं नगर एवं ग्राम योजना विभाग से प्राप्त विभागीय उत्तर पर सन्तुष्टि व्यक्त करते हुए आग्रेतर कार्रवाई विवरण तैयार करने का आदेश दिये। समिति ने दिनांक 03 जनवरी, 2020 से प्रदेश से बाहर के अध्ययन प्रवास कार्यक्रम की रूप रेखा का अवलोकन किया।
(हरदयाल भारद्वाज), उप-निदेशक, लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल, हि0प्र0 विधान सभा ।